logo

भारतीय किसान संघ प्रतिनिधिमंडल ने शहपुरा एसडीएम अनुराग सिंह से की समन्वय बैठक

शहपुरा:- इन दिनों गर्मी का कहर इस कदर हावि है कि जल स्रोत सूखने लगी है जिसका सीधा असर जल संकट जैसी समस्या है ।
भारतीय किसान संघ डिण्डोरी ने विगत एक माह पूर्व शहपुरा मेहदवानी विकासखंड के 40 ग्रामों की सूची देकर प्रशासन से अनुरोध किया था की इन ग्रामों में गर्मी के दिनों में पानी की विकट समस्या आती है इसलिए पूर्व से पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जावे ।
इसी क्रम में जब आज ग्राम छपरा की पानी की समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार, सरपंच सुदामा सिंह सहित ग्रामीण ने एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह से मिलकर समस्या बताई तो साहब का कहना है कि 3 दिवस में पानी पहुंच जायेगी ।
शहपुरा एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि पानी विहीन ग्रामों में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पूर्व में बैठक हो चुकी है जिसमें संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है की 3 दिन के अंदर पानी विहीन ग्राम में टैंकर के माध्यम से पानी का परिवहन किया जावे ।

दिनाँक:- 02/05/2024

35
13640 views